
दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार) 18 नवंबर 2022:-
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड परिसर में भाकपा माले के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इस धरना प्रदर्शन में नक्सल इलाका क्षेत्र से कई गांव के भूमिहीन लोगों ने देव प्रखंड कार्यालय पहुंचे हैं और भाकपा माले के कामरेड कैलाश पासवान के अध्यक्षता में धरना दिया। धरना के दौरान अध्यक्ष कैलाश पासवान ने बताया कि हम लोगों को सात मांगे हैं इसको सरकार पूरा करें। पहला मांग है कि
1, भूमिहीन को 3 डिसमिल जमीन मुहैया कराना होगा और जो जहां बसे उसे वसीयत के पर्चा देना होगा।
2, आपदा घोषित क्षेत्र देव के जितने भी पंचायत है उन परिवारों को 35 सौ रुपया देने का गरांटी करें
3, देव प्रखंड के जितने भी पंचायत है उसमें डीलरों का मनमानी बंद करो सभी लाभुकों से उनकी अनाजों का कटौती बंद करें
4, देव प्रखंड के जितने भी पंचायत है उसमें हीरा बोरिंग से सिंचाई प्रबंध करें
5, देव प्रखंड के सभी पंचायतों के वन पोषक के मजदूरों का मजदूरी का भुगतान किया जाए।
6, मनरेगा में 300 दिनों की काम की गारंटी करें।
7, इंदिरा आवास के लाभुकों से रिश्वत लेना बंद करें।
इस धरना में उपस्थित सुनील यादव गुड्डू चंद्रवंशी नारायण राम अवधेश गिरी मुन्नी यादव इंद्रदेव यादव राजाराम मेहता कर्म पासवान प्रवेश राम लाल मोहन राम कृष्णा भूमिया सुरेश राम राज किशोर चंद्रवंशी देवेंद्र चंद्रवंशी डोमिनी देवी प्रमोद भुइयां के साथ-साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हैं।