भारत माता के सच्चे सपूत थे अमर सेनानी शहीद मंगल पांडेय



-शहादत दिवस
-स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने कदम चौराहे पर किया आयोजन
-परिवहन मंत्री, राज्यसभा सांसद सहित सभी दलों के अध्यक्षों ने किया शहीद को नमन

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, समाज जागरण

बलिया : 1857 के महानायक शहीद सेनानी मंगल पांडेय का शहादत दिवस शनिवार को शौर्य पूर्वक सम्मान के साथ मनाया गया। मंगल पांडेय स्मारक समिति के अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शशिकांत चतुर्वेदी ने शहादत दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, प्रदेश सरकार के मंत्री सहित राज्यसभा सांसद ने शहीद की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
1857 के महानायक, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पाण्डेय के शहादत दिवस के अवसर पर कदम चौराहा स्मारक समिति के तत्वावधान में स्थित प्रतिमा के समक्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी रविन्द्र कुमार ने झण्डा फहराया कर किया। पुलिस प्रशासन की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सरस्वती शिशु मंदिर, सनातन विद्या मंदिर के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी कर मंगल पाण्डेय अमर रहें के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय, अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष अवधेश ठाकुर, कार्यक्रम के संयोजक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सियाराम यादव, उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, विरेन्द्र पाठक टुनजी, अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व पुलिस अधीक्षक अमिताभ ठाकुर, नूतन ठाकुर, सपा के वरिष्ठ नेता अनिल राय, संतोष तिवारी, निशिध श्रीवास्तव नीशु, अजय राय मुन्ना, चुन्नू मिश्रा, प्रेम नाथ चतुर्वेदी, संजय पाण्डेय, सागर सिंह राहुल, हरेंद्र, राजेश गुप्ता, शक्ति यादव, पूर्व सपा अध्यक्ष यशपाल सिंह, डा विश्राम यादव, संजीव कुमार डम्पू ,सभासद ददन यादव, राजेंद्र पाण्डेय, श्रीभगवान यादव, राधेलाल यादव, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद उपाध्याय, शिवानंद ओझा, राजनाथ यादव, परमात्मा पाण्डेय, श्याम बिहारी पाण्डेय, समाजसेवी, साहित्यकार, पत्रकार, अधिवक्ता, डाक्टर, व्यापारी, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने किया। साथ ही कार्यक्रम में आते हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। संचालन राजकुमार पाण्डेय संस्था के मंत्री ने किया।