*भारी शोर-गुल के बीच निर्वाचन पदाधिकारी ने चांदन जदयू प्रखंड अध्यक्ष चुनाव स्थगित*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका/चांदन:-बुधवार 16 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन चांदन में जनता दल यूनाइटेड के चांदन प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव भारी शोर-शराबा के बीच रद्द होने की बात सामने आई है बता दें कि चांदन प्रखंड जदयू अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान थे। जहां कागजी त्रुटि के कारण समर्थकों द्वारा जोरदार हंगामा करने के बाद चुनाव प्रक्रिया को रद्द करते हुए अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। इस आशय जानकारी देते हुए मुख्य पर्यवेक्षक दीप नारायण यादव एवं निर्वाची पदाधिकारी शिव नारायण मंडल व निर्वाचन पदाधिकारी परमानंद यादव उपस्थित समर्थकों के समक्ष हस्ताक्षर कर चुनाव रद्द करने की घोषणा कर दिया। ज्ञात हो कि प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ में अफरा तफरी का माहौल कायम था। जदयू प्रखंड अध्यक्ष में वर्तमान अध्यक्ष दीपक भारती औऱ पूर्व जदयू अध्यक्ष प्रमोद मंडल अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हुए। इसी को लेकर सर्वसम्मति बनाने की बात को लेकर दोनों समर्थक एक -दूसरे ताना कसी होनी शुरू हो गई। जिससे एक दूसरे के समर्थकों में भारी हंगामा होने लगी। हंगामा होने के कारण चांदन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराना पड़ा। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उम्मीदवार प्रमोद मंडल के साथ उनके समर्थकों ने निर्वाची पदाधिकारी शिव नारायण मंडल पर वर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती के पक्ष में सहमति देने का आरोप लगाया। जबकि अधिकतर समर्थकों ने प्रमोद मंडल के पक्ष में सहमति व्यक्त करने की बात कही गई। वहीं निर्वाची पदाधिकारी शिवनारायण मंडल ने बताया कि हंगामा के कारण चुनाव स्थगित किया गया है और अब वरीय पदाधिकारी के आदेश पर चुनाव की दूसरी तिथि निर्धारित किया जाएगा। इस दौरान कुछ देर बाद बिना मुख्य पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र वायरल में जदयू प्रखंड अध्यक्ष चांदन से वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की बात सामने आ रही है। जिसका खंडन करते हुए जदयू नेता रजत सिन्हा ने बताया कि वायरल मैसेज मनगढ़ंत और बेबुनियाद है चुनाव प्रक्रिया कोरम के अभाव में अगले आदेश तक स्थगित रखी गई है। जिसका रिपोर्ट जदयू कार्यालय पटना को भेज दिया गया है। मौके पर संदीप पांडेय, विकास कुमार, समर यादव, राजेंद्र मंडल, उदय शंकर, लक्ष्मण यादव, गुलटन रजक, जय कुमार चौधरी, अनिल मंडल छोटेलाल भगत, नरेश यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।