“भये प्रकट कृपाला” श्री राम जन्म रामलीला का हुआ मंचन



*दैनिक समाज जागरण*

*संवाददाता हलिया (मीरजापुर)*:क्षेत्र के कोटा शिव प्रताप सिंह में  75 वर्ष से अनवरत चल रही श्री रामलीला के तीसरे दिन व्यास के रूप में देवतालाब मध्य प्रदेश निवासी चंदन महाराज ने शारदीय नवरात्रि पर कोटा शिव प्रताप सिंह बाजार में राम लीला कमेटी के द्वारा श्रीराम जन्म रामलीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। भगवान श्री राम का जन्म होते ही दर्शक हर्षित हो उठे और पूरा पंडाल जयकारे से गूंज उठा।राजा दशरथ तथा तीनों रानियां इस बात को लेकर चिंतित रहती थी कि पुत्र नहीं होने पर उत्तराधिकारी कौन होगा। चिंता दूर करने के लिए ऋषि वशिष्ठ यज्ञ करने की सलाह दिया। राजा दशरथ के किए गए उस यज्ञ के प्रभाव से उन्हें राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन पुत्र की प्राप्ति हुई।भय प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी।भगवान श्री राम सहित चारों भाइयों के जन्म होते ही पूरा पंडाल श्री राम के जयकारे से गूंज उठा। उपस्थित रामलीला भक्त भगवान श्रीराम के दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान भारी संख्या में रामलीला दर्शकों की भीड़ रही। उपस्थित रहे रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह, कमलेश मिश्रा, सहित दर्शक उपस्थित रहे।

श्री राम जन्म रामलीला का हुआ मंचन

Leave a Reply