दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 22 फरवरी 2024 नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत के बारा गांव में गुरुवार को भव्य सूर्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन में आचार्य के रूप में पांती गांव निवासी बाल योगी जी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ कर्मकांड काराया जबकी जबकि यजमान के रूप में सपत्नी अखिलेश प्रसाद सिंह उर्फ सुखाड़ी सिंह ने मुख्य यजमान के रूप में भूमिका निभाया। भूमि पूजन के बाद हवन किया गया।वही हवन के बाद प्रसाद वितरण का कार्य किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कार्य शिल्पकार राथोड़ बंधु चांडी थावरा, नांदेड़,महाराष्ट्र द्वारा जल्द आरंभ कराया जायेगा जिसमे सत्तर लाख से अधिक रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है ।वही मंदिर निर्माण मे होने वाले व्यय ग्रामीणों एवम अन्य के सहयोग से पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर बारा गांव सहित आस पास के ग्रामीण श्रद्धालु पुरुष महिलाएं शामिल रहे।