Jharkhand news: भूमि माफिया अब छठ तलाब को भरने के फिराक में, सतीश अग्रवाल



दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़ जिला के सिंधीपाड़ा में एक बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता सतीश अग्रवाल ने किया, बैठक में दर्जनों लोगों ने भाग लिया।बैठक का मुख्य उद्देश्य सिंधीपाडा स्थित छठ पोखर को कुछ धनवान व्यक्तियों के द्वारा खरीद – बिक्री कर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को ताख़ पर रख कर तालाब को रातों रात मिट्टी डाल कर भरा जा रहा है। इस तालाब का कुल रकवा पांच बीघा है जिसका दाग संख्या 2584 है इस तालाब का अस्तित्व खत्म के कगार पर है, भूमि माफिया अब तालाब भरने से भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है चाहे तालाब मैं छठ पूजा का हो या फिर तालाब में किसी भी प्रकार का पूजा होता हो भूमि माफियाओं को बस एक मोटी रकम चाहिए धर्म से इन लोगों को कोई मतलब नहीं है। इस बैठक में शामिल लोगो ने प्रशासन से इस तालाब को बचाने की मांग भी किया है तथा यह आह्वान भी किया है की छठ तालाब बचाव समिति के बैनर तले आंदोलन भी किया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी भीम सिंह,अनूप भगत,पंकज अग्रवाल,रवि गुप्ता,तारकेश्वर भगत,संतु चौधरी,राजकुमार भगत,प्रिंस मिश्रा,आकाश साह,अभिषेक भगत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।