डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार ने किया संयुक्त रूप से उद्घाटन*
लखीसराय!आज लखीसराय संग्रहालय में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत लखीसराय जिला के प्रशिक्षण कोषांग से भू-समाधान पोर्टल से संबंधित प्रशिक्षण गृह विभाग के NIC से आए हुए विशेषज्ञों के द्वारा लखीसराय के राजस्व एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों के बीच दिया गया!
प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा दीप जलाकर किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने बताया कि भूमि विवाद बिहार में बहुत सारे अपराधों के मूल में है। भूमि विवाद का तीव्रता से निराकरण करने से विधि व्यवस्था से संबंधित वारदातों में काफी कमी होगी।
सरकार के द्वारा भूमि विवाद को शीघ्रता से सुलझाने हेतु सभी थाना अध्यक्षों एवं संबंधित अंचलाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया जाता है। भूमि विवाद से संबंधित सभी मामलों का भू समाधान पोर्टल पर एंट्री करना अति आवश्यक है। इस पोर्टल पर एंट्री होने से वादों का स्वागत निष्पादन एवं अनुश्रवण करने में काफी सुविधा होती है। भू समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद से संबंधित मामलों का एंट्री करने एवं मामलों के निष्पादन के पश्चात पोर्टल पर समाधान से संबंधित अध्ययन करने हेतु आए हुए विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित सभी थाना अध्यक्ष, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इत्यादि को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर,अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीतु शर्मा,वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार,डीपीआरओ विनोद प्रसाद इत्यादि मौजूद थे।