वीडियो द्वारा किशनपुर वासियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी पर राजद द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन ।



सरोज कुमार/समाज जागरण, किसनपुर, सुपौल

जिले में किसनपुर प्रखंड के बीडीओ राजकुमार चौधरी द्वारा किशनपुर वासियों के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी राजद प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार उर्फ मंगल यादव के नेतृत्व में प्रखंड के दर्जनों लोगों ने कॉपी कलम लेकर बीडीओ कार्यालय के समीप पढ़ने के लिए पहुंचा इस दौरान लोगों ने बीडीओ के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए शिक्षा दान करने का मांग कर रहा था।  मांग कर रहे राजद प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बीडीओ के द्वारा लगातार प्रखंड के लोगों को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है । बुजुर्ग हो या बच्चे हो या युवा हो सभी लोगों के साथ तुम कलाम करके बात करते हैं, इसके अलावा प्रखंड आए लोगों को अनपढ़ गवार कहते हैं। इसके अलावे बीडीओ कार्यालय से लेकर उनके आवास मे हमेशा दलालो का जमावङा लगा रहता है।

जिससे हम लोग प्रखंड वासी आहत है। इसलिए जब तक बीडीओ प्रखंड वासी से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेता है तब तक हम लोग प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कापी कलम लेकर बीडीओ के समक्ष पढ़ने आते रहेंगे इस दौरान घंटों बाद ग्रामीण के समक्ष पहुंचे बीडीओ ने लोगों से काफी आग्रह किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे इस दौरान बीडीओ को आक्रोशित लोगों का विरोध का भी सामना करना पड़ा जिसके बाद सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बीडीओ और लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग सार्वजनिक तौर पर बीडीओ को माफी मांगने का बात पर अड़ी रही जिस पर बाद में बीडीओ ने अपने वेष्म में लोगों के समीप अपने  द्वारा बोले गए बात पर खेद प्रकट किया। तब लोग माने जिसके बाद लोगों ने बीडीओ एवं थाना अध्यक्ष से बीडीओ के प्रधान सहायक के विरुद्ध कार्यवाही के अलावे प्रखंड आए लोगों को सही समय पर कार्य होने एवं लोगों ने बीडीओ से कहा कि आपके चेंबर में अनाधिकृत आदमी हमेशा बैठे रहता है।  जिस पर भी कार्यवाही हो जहां बीडीओ ने लिखित में मांग करते हुए कार्रवाई करने की आश्वासन दिया तब लोग माने इस मौके पर सूर्य नारायण यादव, मु इस्माइल, कौशल कुमार, मनोहर यादव, राजेश कुमार, चंद किशोर कुमार, महादेव मेहता, देवनारायण मुखिया, सुंदर कुमार, रामचंद्र यादव, देवरम यादव, शिवनंदन यादव, सतीश कुमार, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, मु ताजुद्दीन, ललित शाह, श्री नारायण कुमार, प्रमोद ठाकुर, विकास कुमार, हेमंत कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।