बरमसिया गांव में खाना बनाने के क्रम में दो घरों में लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख*

*

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चान्दन /बांका:- आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चांदवारी पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव में रविवार सुबह करीब 8 बजे खाना बनाने के क्रम में लगी आग से दो घर जलकर राख हो गई . जानकारी के अनुसार बरमसिया दास टोला में लकड़ी के चूल्हा पर खाना बनाने के क्रम में निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूसरे का भी घर में आग लग गई। आग लगने से सेवक दास व मोहन दास दोनों पिता कैशो दास के जल राख हो गई। अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। जिसे देख गर्मियों ने आग बुझाने में भर पुर प्रयास किया। जिसकी सूचना पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मौके से कटोरिया अग्नि समन वाहन बुलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था।
इधर पीड़ित मोहन दास एवं सेवक दास ने बताया ने बताया कि आग लगने से घर में रखे अनाज, कपड़ा बर्तन आदि समेत लाखों रुपए की नुकसान हो गई है। घर जल जाने से हम सभी परिवार बेघर हो गए हैं। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आग लगने की आवेदन प्राप्त नहीं हुआ आवेदन मिलने पर जांच कर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। इस मौके पर वार्ड सदस्या सगिया देवी, वीरेंद्र दास, कंचन कुमार, चंद्र भारती, सिकंदर दास, नेपाल दास, ठाकुर दास, नंद लाल दास, लक्ष्मी दास, आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।