Big breaking: दिनेश राठौर के गिरोह के शातिर अपराधकर्मीयों नें दी भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रंजीत यादव को जान मारने की धमकी



मोबाइल नंबर 9955003261 पर लगातार संध्या 8 बार दी गई धमकी,पलासी थाना में मामला दर्ज


अपराधियों नें पूर्व प्रमुख सदानंद यादव व अररिया सांसद को भी किया गाली गलौज

पलासी ।

जोकिहाट विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे युवा दिलों के धड़कन व अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रमंडलीय अध्यक्ष रंजीत यादव को जान से मारने की धमकी मिली है ।इस बाबत रंजीत यादव नें पलासी थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन एवं प्रतिलिपि एस डी पी ओ अररिया एवं पुलिस अधीक्षक अररिया को दी है ।दी गई आवेदन में लिखा है कि मैं रंजीत यादव, पिता श्री फदन लाल यादव, ग्राम बेलवाड़ी, वार्ड नंबर – 13, पंचायत – मजलीसपुर, थाना -पलासी , जिला – अररिया, का रहने वाला हूं। अररिया में आश्रम चौक , अररिया , वार्ड नंबर -14, थाना+जिला -अररिया , में मेरा आवास है। विगत बिहार विधानसभा चुनाव जोकीहाट विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा हूं। आज दिनांक 22.11 2022 को संध्या 7:20 पी एम में पलासी निज आवास से अररिया आने के क्रम में 7:25 पी एम , 7: 26पी एम ,7:28pm, 7:39पी एम , 7: 45पी एम , 7:49पी एम ,7:50 पी एम को मोबाइल नंबर 9955003261 पर लगातार अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके मुझे जान से मार देने की धमकी दिया जाने लगा। मेरे द्वारा पूछने पर वह अपना नाम अरुण यादव, संजीव यादव का भाई सा० बदौली, थाना – पलासी, जिला अररिया बताया तथा दिनेश राठौर के गिरोह का सदस्य भी बताया कि और मुझे एवं मेरे बड़े भाई श्री सदानंद यादव( पूर्व प्रमुख) पलासी एवं सांसद श्री प्रदीप सिंह को गाली गलौज करने लगा और मुझे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था और कह रहा था तुमलोगों को 2023 की सुबह देखने नहीं दूंगा। यह बताना उचित होगा कि संजीव यादव शातिर अपराधी था जिनकी मृत्यु अपराधिक घटना क्रम में ही हुआ था। मुझे पूर्ण विश्वास है कि फोन करने वाले व्यक्ति अपराधी है। कहीं मेरे या वर्णित लोगों के साथ अप्रिय घटना घट सकती है।अतः श्रीमान से अनुरोध है कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।