बिहार में अब मुख्यमंत्री योगी मॉडल देखना चाहती है जनता : डॉ० मनीष

यूपी में योगी मॉडल के सामने गुंडे हुए क्लीन बोल्ड

दैनिक समाज जागरण
प्रहलाद तिवारी, बिक्रमगंज रोहतास

बिहार में अपराधियों पर शिकंजा कसने के मामलें में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना में योगी आदित्यनाथ को बेहतर मुख्यमंत्री बताया जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था देखनी हो या फिर नागरिकों की सुरक्षा तो सीएम नीतीश कुमार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से उन्हें सीख लेनी चाहिए । बिहार में लगातार अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के जैसे प्रशासक की मांग बिहार में जोर पकड़ रही है । विगत दिन यूपी पुलिस ने उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम का भी खात्मा हो गया हैं । भाजपा नेता डॉ० मनीष ने कहा है कि बिहार में भी बदमाशों का एनकाउंटर अवश्य होना चाहिए । साथ ही साथ उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस के हाथों में चूड़ियां पहना दी है । जहां पुलिस को अपराध खात्मा के लिए छूट नहीं दी जाती है । बल्कि उन्हें उनके कार्य की जिम्मेदारी निभाने से रोका जाता है । लेकिन अब बिहार में भी जनता यूपी सीएम की तरह योगी मॉडल देखना चाहती है । जिस योगी मॉडल में सभी गुंडे यूपी में क्लीन बोल्ड हो रहें है । जिसको लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता महागठबंधन सरकार की जंगल राज का खात्मा कर बिहार में बीजेपी की सरकार बनाने की रणनीति भी तैयार कर चुंकी है । जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण होते ही बिहार से गुंडागर्दी, अपराध,अफसरशाही,गरीबों पर अत्याचार सहित जंगल राज का पूर्व रूप से सफाया हो जायेगा ।