बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ जिला शाखा गया का 21 वा सम्मेलन सम्पन।

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ गया शाखा का 21 वा महासम्मेलन महासंघ भवन गया जी में बिन्दी पारवान जिला अध्यक्ष एवं 04 उपाध्यक्ष की अध्यक्षमंडलीय की अध्यअता में सम्पन्न हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायती राज पदाधिकारी रहे।

सम्मेलन के खुले सत्र का उदघाटन संघ के राज्य महामंत्री मोहन मुरारी ने किया। कर्मचारी मजदुर किसान छात्र नौजवान सभी को आह्वान करते हुए कहा कि खासकर पंचायत सचिव पचायती राज का खुले तौर पर आलोचना व्यवस्था में सरकार एवं जनप्रतिनिधियो के बीच कड़ी का कार्य करते हैं। पंचायत पर अनुपालन करने का महत्वपूर्ण कार्य करती है किन्तु पुरे बिहार में 8200 से अधिक पंचायत में 75% पुढ लगभग रिक्त है। यानी पंचायत सचिव कार्य बोध दबे हुऐ है। उन्होंने कहा कि आज राज्य स्तर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पद पर प्रोति सहित विभिन्न समस्या लम्बित है। इन्होने सरकार से 25% पदो पर स्नातक पंचायत सचिव की प्रोति, कार्यरत नियमित एवं संविदा तत्र रत पंचायत सचिव को ससमय आवेदन उपलब्ध कराकर नियमित बेतन मानदेय का भुगतान करने सेवा नियमावली बनाने, कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा से मुक्त करने, अतिरिक्त पंचायत के कार्य के बदले प्रोत्साहन राशि भुगतान करने, ठेका संविदा, मानदेय आउट सोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों को नियमित कसे, पुराना पेशन लागू करने की मांग की एक एकता -वध होकर सघर्ष का आह्‌वान किया

प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन करते हुए दयाशंकर सिंह सम्मानित अध्यक्ष ने जिला स्तर पर पंचायत सचिव को लम्बित ए० सी०पी / एम. ए. सी.पी का लाभ देने, निलम्बन की समाप्ति, विभागीय कारवाई का निष्पादन सहित ससमय वेतन भुगतान की मांग की।