दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 14 अक्टूबर 2023 आज बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पु के आह्वान पर प्रखंड इकाई नबीनगर की बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र नबीनगर के प्रांगण में की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव एवं संचालन प्रखंड सचिव सुधीर कुमार सिंह ने किया । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह मौजूद रहे। मौके पर प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह ने सरकार से मांग किया कि सरकार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को रद्द कर बिना शर्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे |बैठक को संबोधित करते हुए प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में कार्यरत सभी नियोजित शिक्षकों को सीधा समायोजन करे।संघ के मीडिया प्रभारी परमेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार बार-बार परीक्षा के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है।प्रखंड सलाहकार शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली में बहुत सारी खामियां हैं साथ ही बार-बार हमें नए नाम से नवाजा जा रहा है जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।
बैठक में विनोद यादव, केदार सिंह, शत्रुघ्न पांडेय,श्याम सुंदर सिंह, अनूप विश्वकर्मा, मनोज उपाध्याय,धीरेंद्र कुमार सिंह, विजय राम, धीरेंद्र ठाकुर, रामनाथ गुप्ता, शैलेंद्र कुमार सिंह, मंटू कुमार,दीपेंद्र कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, शरवन पासवान, उदय प्रसाद, रविंद्र राम, मंजू कुमारी सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।