बिहारीगंज की बेटी अन्नू प्रिया ने दारोगा परीक्षा में मारी बाजी

बिहारीगंज /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

कहतें हैं कि प्रतिभा रूकती नहीं, निरंतर आगे बढ़ती जाती हैं। सिर्फ हौंसला बुलंद होनी चाहिए। जिसे बखुबी से मधेपुरा जिलें के बिहारीगंज की बेटी अन्नू प्रिया ने कर दिखाया हैं। अन्नू गांव की गलियों में खेल- धूप कर पढ़ाई करतें हुए, मेहनत व लग्न के बल पर पहले प्रयास में पुलिस अवर सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में बाजी मार ली। अब वह लोगों को दारोगा बनकर कानून की पाठ पढ़ाएगी। इस सफलता से उन्होंने बिहारीगंज का नाम रौशन के साथ पूरे मधेपुरा जिले को गौरवान्वित की हैं। अन्नू के पिता सुरेश नायक पुर्णिया के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। जबकि मां वंदना देवी गृहणी हैं। सामान्य परिवार में रहकर अन्नू ने माता- पिता के उम्मीद पर खड़ा उतरते हुए दारोगा परीक्षा में सफलता हासिल कर माता- पिता व स्वजनों का सर गर्व से ऊंचा कर दी हैं। इन्होनें मैट्रिक मारवाड़ी पाठशाला, कटिहार से 2013 में प्रथम, इंटरमीडिएट (विज्ञान) 2015 में आरकेके कालेज, पुर्णिया से प्रथम एवं स्नातक 2018 में आरकेके कालेज, पुर्णिया से द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की हैं। इनके एसआई पद पर चयनित होने से बुद्धिजीवियों व चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी है। अन्नू बिहार पुलिस में एसआई बनने श्रेय माता- पिता व गुरूजनों को दी हैं। जबकि उनका सपना आईएस बनने का हैं। इनकी सफलता पर विधायक निरंजन कुमार मेहता, नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू देवी, प्रमुख सीमा कुमारी, पीएचसी प्रभारी डॉ समीर दास, थानाध्यक्ष अमित रंजन, पूर्व मुखिया जयकिशोर साहा, विपीन कुमार, पूर्व प्रमुख माधुरी साहा वार्ड पार्षद अरुण नायक, पूर्व बीआरपी युगेश्वर नायक, आरती कुमारी साहा व अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।