मानवता: बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक बंदर की हुई मौत, एक घायल* स्थानीय लोगों ने किया मृत बंदर का अंतिम संस्कार


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांदन/बांका/ गुरुवार 13 अक्टूबर को चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित एमएमके जी उच्च विद्यालय चांदन परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक बन्दर की मौत हो गई। जबकि उसी दूसरे बंदर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे देख स्थानीय लोगों ने विद्युत आपूर्ति विभाग एवं वन रक्षी को सूचना देकर घटना की जानकारी देकर विद्युत आपूर्ति विच्छेद कराया और रेस्क्यू टीम द्वारा ट्रांसफार्मर में झूल रहे मृत बंदर को नीचे उतारा गया। तथा मौक़े पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से वन कर्मी एवं विद्युत विभाग के मानव दल पप्पू पांडेय व रीडर रामलाल कापरी एवं स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप में जख्मी बंदर को पशु अस्पताल में उपचार कर आजाद कर दिया। घटनाक्रम के बाद मृत बंदर के आसपास कई बंदर आकर कौतूहल करते हुए बैठे रहे। जहां स्थानीय लोगों द्वारा बंदर की नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों का घंटों जमावड़ा लगा रहा। तत्पश्चात बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव राउत व मानव दल पप्पू पांडेय, रीडर रामलाल कापरी एवं संतोष वर्णवाल,
संजीव राय,शंकर दास,अविनाश यादव, आदि लोगों द्वारा विधिवत हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मृत बंदर को चांदन नदी घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद चांदन बाजार मेंं दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। बताया जा रहा है कि चांदन बाजार में लगभग कई महीनों से बन्दरों का झुंड में रहा करता है।