बिजली की अघोषित कटौती किसानों के साथ सरकार द्वारा धोखा-राजधर दूबे*


*शशि भूषण दूबे कंचनीय यूपी स्टेट ब्यूरो प्रमुख/रोमेश रंजन दूबे*

मिर्जापुर 3 अगस्त। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती एवं अल्प बृष्टि से मिर्जापुर जिले के लालगंज, मड़िहान, हलिया आंशिक सीटी ब्लाक के सैकड़ों गांवों में किसानों के समक्ष सूखे जैसी हालत उत्पन्न हो गई है। किसानों को बिजली की मनमानी अघोषित कटौती के चलते किसान कामगार कर्मचारी सब परेशान हो गए हैं उसके विरोध में मिर्जापुर के कांग्रेस जनों द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राजधर दूबे एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष राजधर दूबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं विजली विभाग के मनमाने रवैए से जिस तरह विजली की अघोषित कटौती किया जा रहा है यह किसानों एवं कामगारों के साथ सरकार द्वारा धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों एवं कामगारों की विरोधी है।बिजली कटौती पर काबू नहीं पाया गया तो कांग्रेस सड़क से सदन तक मजबूती से विजली कटौती का विरोध करेगी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने बिजली कटौती पर बिजली विभाग और उसके मंत्री को आड़े हाथों लिया और कहा कि विजली विभाग उपभोक्ताओं के साथ घोर छलावा कर रही है जिससे उपभोक्ता एवं किसान कामगार परेशान हो गए हैं।
उक्त अवसर पर ज्ञापन देने वालों में जिला किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय दूबे पीसीसी सदस्य रमेश चंद्र प्रजापति पप्पू, कोन ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक गुप्ता (पूर्व ग्राम प्रधान) अंकित अग्रहरि एडवोकेट, सहित कई अन्य शामिल रहे।