दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर?(औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 24 सितंबर 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़ेम से शिक्षा सेवक की बाइक चोरी हो जाने की सूचना है। गौरतलब है की अक्षर आंचल योजना के तहत आज बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य मे किया गया था। बताते चले कि नबीनगर प्रखंड में 19 केंद्रों पर बुनियादी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिनमे एक केंद्र मध्य विद्यालय बड़ेम भी है जहां प्राथमिक विद्यालय खैरा में में कार्यरत शिक्षा सेवक प्रभु कुमार राजवंशी अपने नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा मे शामिल कराने के लिय अपने बाइक के साथ 10 बजे मध्य विद्यालय बड़ेम गए हुए थे ।
शिक्षा सेवक द्वारा अपने काले रंग का बाइक पैशन प्रो जिसका नंबर BR26 F1759 है को विद्यालय के गेट के बाहर खड़ा कर दिया गया था उस जगह पर और लोगो का भी बाइक खड़ा किया गया था।जब दो घंटे के बाद शिक्षा सेवक परीक्षा केंद्र से बाहर निकले तब उनका बाइक नहीं था।काफी खोज बीन और आस पास लोगो से पूछ ताछ करने पर बाइक का पता नही चल सका।इस संबंध मे शिक्षा सेवक द्वारा बड़ेम ओपी थाना मे थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बाइक बरामदी का गुहार लगाया गया है।