समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के फतुहा में शुक्रवार देर रात सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। भीड़ ने दुकानों में भी तोड़फोड़ की है। मृतक की पहचान नोहटा मोहल्ला निवासी शानू कुमार के तौर पर हुई है। घटना की सूचना पर फतुहा डीएसपी निखिल कुमार और एसएचओ रूपक कुमार अंबुज समेत 5 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही भीड़ और भड़क गई। आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिससे पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा। गुस्साए लोगों ने फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात बिगड़ते देख नदी थाना और दीदारगंज थाना से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। भारी संख्या में पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया। जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को बीच रास्ते से हटाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शानु कुमार बाजार से घर लौट रहा था। जैसे ही वह चौराहा पर पहुंचा, उसे एक बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिर गया, तभी पीछे से आ रहे सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।