
मुख्यमंत्री के दरबार में न्याय की लगाई गुहार
लहरपुर के मोहल्ला कटरा का मामला
लहरपुर(सीतापुर)- जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार महिलाओं के हकों को लेकर के सजग दिखाई दे रही है तो वही लहरपुर के मोहल्ला कटरा का एक मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद सलीम पुत्र असगर अली निवासी ग्राम जहांगीराबाद थाना सदरपुर जिला सीतापुर ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को आईजीआरएस करके यह आरोप लगाया कि पीड़ित ने अपनी बेटी नेहा परवीन का विवाह मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद सलाम निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा लहरपुर के साथ दहेज के साथ की थी जिसके बाद उसके परिवार वालों ने लड़की को मारना पीटना प्रारंभ कर दिया व उसे घरेलू हिंसा से प्रताड़ित करने लगे और दहेज की मांग करने लगे जिस संबंध में पीड़िता नेहा परवीन के घर वालों ने न्यायालय के समक्ष घरेलू हिंसा,दहेज उत्पीड़न व गुजारा भत्ता का मुकदमा दायर किया है।और लड़की नेहा परवीन से तलाक लिए बिना मोहम्मद अकरम की शादी उसके परिवार वालों ने मिलकर हसीबुन निशा पुत्री शरीफ निवासी अहमदाबादगंज थाना तंबौर के साथ सन 2017 में कर दी।
पीड़ित सलीम ने यह भी आरोप लगया कि अकरम व उसके घर वालों ने षड्यंत्र रच कर उसकी पुत्री के साथ धोखाधड़ी छल कपट बेईमानी करके अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए मोहम्मद अकरम ने अपनी पत्नी हसीबुन निशा के राशन कार्ड में अपनी पत्नी हसीबुन निशा जिसके पिता का नाम शरीफ को बदलकर प्रार्थी का नाम मोहम्मद सलीम अंकित कराया है।
तथा हसीबुन निशा की माता का नाम सायरा है किंतु हसीबुन निशा के राशन कार्ड में माता का नाम बदलकर अलीमुन निशा अंकित कराकर सरकारी धनराशि का सरकारी गल्ला बेईमानी से प्राप्त करने के लिए कूट रचना की है। मोहम्मद अकरम ने अन्य जगहों पर भी अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए धोखाधड़ी तथा कूट रचना की है।उपर्युक्त आरोप पीड़ित सलीम ने मोहम्मद अकरम पर आईजीआरएस के माध्यम से लगाये है।इसके संबंध में अब देखना या लाजमी होगा कि शासन और प्रशासन इन दहेज लोभियों के ऊपर क्या कार्यवाही करता है?