आमदा खादी पार्क में महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती मनाई विधायक ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि आजादी में योगदान को किया याद

उमाकांत दैनिक समाज जागरण
खरसावां
आमदा खादी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में मनाई गई। इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया। जिसे देश हमेशा याद रखेगा। विधायक ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार और उनके जीवन के सिद्धांत आज भी हमें समाज में शांति सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई 20 सुत्री अध्यक्ष अजय सामाड पूर्व मुखिया रानी हेंब्रम अमरेश महतो आदि उपस्थित थे।