भाजपाइयों ने शुभंकरपुर गांव में सुनी प्रधानमंत्री मोदी जी की ‘मन की बात’

फारबिसगंज ।

रविवार को फारबिसगंज विधानसभा के खवासपुर मंडल के आर.टी. मोहन पंचायत के शुभंकरपुर गांव में बूथ नंबर 232 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रसिद्ध कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 118वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव के सम्मानित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और उन पर चर्चा की।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अश्वनी कुमार वर्मा, ललन कुमार शाजी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस विशेष संस्करण में कुम्भ, स्वरोजगार और युवाओं के विषय में महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने कुम्भ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व, स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं, और युवाओं के विकास में उनकी भूमिका पर गहरी चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों को प्रेरित किया और उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में जुट जाने की अपील की।