हड़हापारा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भव्य विशाल रैली

डोर टू डोर भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क, भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पहुँचे प्रचार में, मिल रहा जनसमर्थन

कसडोल। नगरीय निकाय के चुनावी विगुल में प्रत्याशी अब जोर शोर से प्रचार में जुट गए है। आपको बता दे कि अब केवल 5 दिन मतदान को बचा है, ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुँचकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए संपर्क में जुटें हुए है, मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा कसडोल की मण्डल अध्यक्ष अनुराधा कर्ष, पूर्व पार्षद कमल कैवर्त्य, महिला नेत्री गोमती साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र कैवर्त्य, अनिता कैवर्त्य, पल्लवी, कविता, सुनीता, रामेश्वरी, राम बाई सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनों के सहयोग से भगतसिंह वार्ड नं- 07, हड़हापारा में भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप साहू के द्वारा भव्य रैली और बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी श्री साहू ने डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया। इस दौरान मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी को जनसमर्थन दिया। आपको बता दे कि उक्त रैली हड़हापारा के हृदय स्थल से प्रारंभ होकर पूरे वार्डो में भ्रमण किया गया। इस दौरान भाजपा पिछड़ावर्ग के जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल भी रैली में शामिल होकर श्री साहू का प्रचार प्रसार किया। इसके बाद श्री साहू ने बैठक आहूत कर केंद्र और राज्य की डबल इंजन की भाजपा सरकार की योजनाओं को बताया गया। साथ ही नगर और वार्ड में आमजनों से भाजपा की सरकार बनाने का आवाहन किया गया। जिसमें मौजूद आमजनों ने एक सशक्त नगर और वार्ड सरकार बनाने का समर्थन किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने उपस्थित जनों से कहा कि विपक्षी बागी प्रत्याशियों के द्वारा आमजनों को बड़गड़ाने के लिए कभी कुछ तो कभी कुछ अपवाह फैलाकर आमजनों को भ्रम में डाला जा रहा है, जिससे उन्हें लाभ मिल सकें। ऐसे विपक्षियों को श्री साहू ने चेताया है कि लोकतंत्र में प्रचार और प्रसार करने का सभी को हक़ है, लेकिन किसी भी तरह के दुष्प्रचार कर वोट हाशिल करना आचार संहिता का स्पष्ठ उल्लंघन है, श्री साहू ने भगतसिंह वार्ड नं-07 के मतदाताओं से अपील किया कि ऐसे बागियो से दूर रहकर निःस्वार्थ भाव से सेवा में जुटें भाजपा प्रत्याशी श्री साहू का समर्थन कर कमल के फूल में बटन दबाकर 11 फरवरी को बता दे कि हड़हापारा की देवतुल्य जनता किसी के भहकवे में नही आने वाली है।

Leave a Reply