दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट राजकुमार भगत
पाकुड/प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत पाकुड़ ज़िला भाजपा की ओर से निक्षय मित्र के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरा प्रवीण सिंह ने दस टी बी मरीज़ों को गोद लेकर छ: महीने तक उनकी देखभाल करने का प्रण लिया है।इसी संबंध में आज पुराने सदर अस्पताल परिसर और मालीपाड़ा गाँव में निक्षय पोषण की दूसरी किट का वितरण किया गया।मीरा प्रवीण सिंह ने सभी मरीज़ों को समय पर दवा खाने, साफ़ सफ़ाई रखने और पौष्टिक भोजन लेने की सलाह दी।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एस टी एस सदानंद ओझा, पी पी एम कौर्डिनेटर सुशांत दुबे, एस टी एस मिथुन पाल, डाटा इंट्री ओपरेटर निशांत प्रकाश एवं प्रवीण कुमार सिंह, गणेश रजक, पंकज साह, पिंका पटेल, जीतू सिंह आदि उपस्थित थे।