कानपुर में भाजपा के रमेश अवस्थी और अकबरपुर में देवेन्द्र भोले जीते

भाजपा नीत गठबंधन को बहुमत व रमेश अवस्थी की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

सुनील बाजपेई
कानपुर।लोकसभा की 542 सीटों के लिए सात चरणों में संपन्न हुए चुनाव की गिनती में
कानपुर से भारतीय जनता पार्टी की रमेश अवस्थी और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र सेदेवेंद्र सिंह भोले को विजय घोषित किया गया । इसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर जश्न भी मनाया।
यहां 20 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा को 345229 वोट मिले, तो भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी को 362916 वोट मिले। वहीं बसपा प्रत्याशी को महज 9267 वोट ही मिले।
आज मंगलवार को सुबह से प्रारंभ हुई।दोपहर को जब राजग गठबंधन को रूझानों मे बहुमत एव शाम को भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के विजयी घोषित होते ही भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
गोबिन्द नगर के बाटा चौराहे पर भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित एवं भाजपा साहित्य प्रचार विभाग के जिला संयोजक प्रकाश वीर आर्य के नेतृत्व में ढोल बाजे के साथ जोरदार जश्न मनाया व एकदूसरे को मिष्ठान खिलाकर मुंह मिठा कराया।इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र पर लड्डू का भोग लगाया।भाजपाइयों ने कहा कि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर विकास की गति को और तेज करेंगे।
जश्न मनाने वालों में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र गेरा, सरदार टोनी, संजय दूबे, पूर्व पार्षद राजू बाजपेयी,सुशील विश्नोई, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी आदि रहे ।