विकलांग बच्चों के बीच प्रखंड स्तरीय जांच एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

दिव्यांग बच्चे समाज के अभिन्न अंग:- रवि शंकर महतो

दैनिक समाज जागरण,संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़ : प्रखंड संसाधन केंद्र कुकड़ू में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड स्तरीय जांच एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविशंकर महतो एवं विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविशंकर महतो ने कहा कि दिव्यांग बच्चे हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं एवं सरकार द्वारा इनके विकास हेतु कई कल्याणकारी योजनायें चलाया जा रहा है जिसमें स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को प्रति महीने एक हजार रुपया दिया जा रहा है | मौके पर उपस्थित जिला प्रभारी सुभाष हेंब्रम ने कहा कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में समग्र शिक्षा अभियान द्वारा इस प्रकार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को उपकरण देकर विद्यालय आने योग्य बनाना है ताकि उन्हें भी समावेशी शिक्षा का लाभ मिल सके जिसके क्रम में अगला शिविर 27 जून को राजनगर प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित होना प्रस्तावित है |
दिव्यांग बच्चों का जांच एएलआईएमसीओ भुनेश्वर के विशेषज्ञ डॉ प्रिया बर्मा ( प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटीस्ट डॉ राजेश कुमार, (प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटीस्ट), डॉ आलोक कुमार साहू ( ऑडियोलॉजिस्ट) एवं डाटा एंट्री टेक्नीशियन प्रिंस अवस्थी द्वारा किया गया जिसके क्रम में 18 नए बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया,जिन्हें बाद में उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा एवं पूर्व में जांच किए दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल -2, व्हीलचेयर-8, CP चेयर-2, कान के मशीन -4, ब्रेल किट, एल्बो करच 4, रोलेटर -2 कुल 23 बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया गया |
मौके पर प्रखंड साधन सेवी इंद्रजीत प्रमाणिक, रिसोर्स शिक्षक दिगंबर महतो, कंप्यूटर ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार, रूपेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे |