प्रखंड पंचायत विकास समिति बीडीसी की हुई बैठक,कई योजनाओं विभागवार की गयी समक्ष

समाज जागरण, कौशल किशोर प्रखंड़ संवाददात्ता, विश्रामपुर

पलामू (झारखंड) 23 फरवरी 2023 :- प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड पंचायत समिति बीडीसी की बैठक हुयी.बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित कई योजनाओं का विभागवार समीक्षा की गयी.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रंभा देवी व संचालन बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम ने किया.बैठक में सभी दस पंचायत में संचालित मनरेगा,15 वीं वित्त आयोग सहित अन्य संचालित पंचायतस्तरीय योजनाओं की समीक्षा की गयी.बैठक में प्रखंड के अधिकांश अनुपस्थित पंचायत  सचिव और अंचल के दो राजस्व उपनिरीक्षक को बिना सूचना के गायब रहने पर ब्लॉक प्रमुख और सांसद प्रतिनिधि के सुझाव पर बीडीओ सह सीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने प्रत्येक का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया.इसके अलावा लगातार अनुपस्थित रहनेवाले विभाग के पदाधिकारी के बारे में डीसी तथा डीडीसी को लिखित रूप से जानकारी देने का निर्णय लिया गया.


बैठक में प्रमुख रूप से नीलगाय को लेकर खेतिहर को मुआवजे,पीडीएस राशन की समुचित ढंग से वितरण लालगढ़ और पंजरीकला पंचायत सहित अन्य इलाके में पेयजल संकट,उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र के अनियमित संचालन,सरकारी विद्यालय की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने पर विशेष चर्चा की गयी.मौके पर उप प्रमुख सत्येंद्र नारायण सिंह,सांसद प्रतिनिधि अनुज कुमार पांडेय,बघमनवा मुखिया मंजू देवी,लालगढ़ पंसस सूरजमल राम,पंजरीकला पंसस दयाल विश्वकर्मा,सिगसीगी पंसस झालो देवी सहित कई लोग मौजूद थे.