गीता फिलिग स्टेशन खरकपूनिया पर लगाया रक्तदान शिविर 

40 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

हिसार (राजेश सलूजा): हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 48 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गांव खरकपुनिया में स्थित गीता फिलिग स्टेशन पर निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में हिंदुस्तान पैट्रोलियम क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार ने शिरकत की और अध्यक्षता गीता फिलिग स्टेशन मालिक व समाजसेवी वजीर सिंह पुनिया ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद महम बसंत लाल गिरधर मौजूद रहे। मंच संचालन हरियाणवी चुटकुला सम्राट मास्टर आजाद सिंह बनभौरी ने किया। समाजसेवी वजीर सिंह पूनिया ने बताया कि इस शिविर में अग्रोहा मेडिकल से आई टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में 40 रक्तदाताओं द्वारा अपनी अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। इन रक्तदाताओं को अग्रोहा मेडिकल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से प्रशस्ति पत्र और टीशर्ट प्रदान करके सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त बेकार नहीं जाता है। आपके द्वारा दिए गए इस रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।  रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवॉर्डी मोमन खान, सरपंच रणधीर सिंह, चेयरपर्सन नवप्रीत कौर शाह, डीजीएम सतीश कुमार, विक्रांत राज शर्मा, प्रधान वीरभान मिड्ढा, सुदेश चहल पुनिया, हरबंस वधवा, राजेश सलूजा, ओमप्रकाश मनचंदा व रिटायर्ड लेक्चरर राजेंद्र पुनिया समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।