बोलेरो के धक्के से बाइक सवार पति–पत्नी समेत तीन लोग घायल।*

संवाददाता दैनिक समाज जागरण।

दुद्धी/ सोनभद्र। स्थानीय क़स्बे के पत्ता गोदाम के पास गुरुवार की दोपहर पौने दो बजे एक बोलेरों वाहन की धक्के से एक बाइक पर सवार पति पत्नी समेत उनका नाती घायल हो गया, उधर बोलेरों सवार बाइक सवार को धक्का मारकर कर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद डॉ लालू समेत अन्य राहगीरों की मदद से सभी घायलों को उठाया गया और एम्बुलेंस की सहायता से दुद्धी सीएचसी भिजवाया गया। सूचना पर घटना स्थल पहुँची पुलिस ने घायलों से घटना के बावत पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। बाइक सवार 50 वर्षीय रामलखन गुप्ता पुत्र गुलाबचंद अपनी 45 वर्षीय पत्नी बचिया देवी दोनों निवासी म्योरपुर अपने 10 वर्षीय नाती हरिओम पुत्र राजेश गुप्ता निवासी तुमिया, कचनरवा से बैठाकर वे अपने घर के लिए निकले थे कि जैसे ही वे जाबर पेट्रोल पंप को क्रास किये पीछे आ रही तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया जिससे वे अनियंत्रित होकर गिर पड़े और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई|इसके साथ वे और उनका नाती भी चोटिल हो गया। उन्होंने बताया कि तुमिया, कचनरवा रिश्तेदारी में गए थे जहां से वे अपने घर वापस हो रहे थे कि तभी यह घटना घट गयी|

Leave a Reply