बीपीएल धारक केंद्र सरकार के द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत मिलनेवाला अनाज में कटौवती से परेसान बीपीएल धारक

दैनिक समाचार महेश शर्मा संवाददाता औरंगाबाद( बिहार) 17फरवरी 2023

केंद्र सरकार से बीपीएल धारक को जन वितरण प्रणाली के द्वारा मिलने वाला अनाज लगभग समाप्त होते हुए नजर आ रहा वही पूर्व में प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह 5 किलो ग्राम फ्री और 5 किलो ग्राम पैसे के द्वारा दिया जाता था
मगर केंद्र सरकार के द्वारा अब सिर्फ और सिर्फ 5 किलो ग्राम अनाज फ्री मे दिया जाता है
सीधे तौर पर केंद्र सरकार द्वारा बीपीएल धारक को 5 किलो ग्राम अनाज कोटे से काट दिया जिसका असर गरीब रेखा बसर करने वाले लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है गरीब लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर देश में क्या चल रहा है और केंद्र सरकार गरीबों के साथ क्या खेल खेल रहे हैं

केंद्र सरकार द्वारा पहले प्रत्येक बीपीएल धारक को 2 किलो ग्राम गेहू मिलता था मगर अब प्रत्येक बीपीएल धारक को 1किलो ग्राम किलो गेहूं दिया जाता है मगर जन वितरण प्रणाली के डीलर के द्वारा 1 किलो ग्राम भी नही दिया जाता है आखिर क्यों इसका जवाब दे कौन?
पोस मशीन से निकलने वाला प्राप्ति रसीद भी बीपीएल धारक को नहीं दिया जाता है क्योकि सरकारी मूल्य पर डीलरों के द्वारा पैसा नहीं लिया जाता है प्रत्येक बीपीएल धारक से निर्धारित मूल से ₹1 ज्यादा लिया जाता और तो और
डीलर के द्वारा जन वितरण प्रणाली में प्रत्येक बीपीएल धारक को 5 किलो ग्राम के बजाए 4 किलो ग्राम ही अनाज मिलता है इसकी जवाब दे कौन जिले में बैठे जन वितरण प्रणाली के संबंधित भ्रष्ट अधिकारी या ब्लॉक में बैठे अधिकारी आखिर कौन?