वृक्ष को बिना काटे सुंदर घर निर्माण, वृक्ष न काटने का दिया संदेश – श्रीमती रामकुंवर साहू



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख, राधेश्याम कोरी

बेलतरा-बिलासपुर। वृक्षारोपण कार्य बहुत ही सुखद व प्रशंसनीय कार्य क्योंकि वर्तमान में जलवायु संतुलन के लिए अगर कोई उपाय है तो सिर्फ वर्तमान में पौधारोपण कर संतुलन को बनाए रखना एक कार्य है हम सबकी दायित्व है वृक्षारोपण करें न कि हम वृक्ष की कटाई करें बहुत प्रयास के बाद वृक्ष अपना रूप लेता है जिससे लोगों के जीवन के लिए ऑक्सीजन जो महत्वपूर्ण अंग है वह प्रदान करता है तो इस जीवनदायिनी वृक्ष को बचाए रखना हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है।
इसी कड़ी में ग्राम नेवसा से श्रीमती राम कुंवर साहू ने मकान बनवाने के लिए शुरू किया बड़ा वृक्ष बीच में आ रहा था उस वृक्ष को बच्चे की तरह सेवा कर बड़ा किया उसके मन में प्रेम था उस वृक्ष के प्रति इसलिए उन्होंने उस वृक्ष को बिना काटे मकान बनाने का निर्णय लिया बीच में उन्हें जगह देते हुए उस वृक्ष को बचाए रखा इस तरह की सोच बहुत ही कम लोगों में दिखता है इन्होंने साबित कर दिया की वृक्ष को काटने की जरूरत नहीं हम उसे बिना काटे समस्या का निदान कर सकते हैं बस शर्तें उसके प्रति मन में प्रेम हो और वृक्ष को बचाए रखने की संकल्प हो।