कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने एल एंड टी आफिस में किया श्रम पंजीयन कैंप का शुभारंभ*

समाज जागरण रंजीत तिवारी
*वाराणसी* आज अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवा योजन मंत्री, माननीय कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर  ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत एलएंडटी द्वारा संचालित टंकी निर्माण हेतु प्रीकास्ट यार्ड (शिवपुर) का दौरा किया।
मंत्री अनिल राजभर ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर श्रमिक पंजीकरण शिविर का उद्घाटन किया, जिसके माध्यम से यार्ड में कार्यरत श्रमिकों का मौके पर ही पंजीकरण कराया गया, ताकि वे विभिन्न श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इसके पश्चात एलएंडटी परियोजना प्रबंधक एवं उत्तर प्रदेश जल निगम के अधीक्षण अभियंता ने मंत्री अनिल राजभर का पारंपरिक रूप से अंग वस्त्र एवं श्री काशी विश्वनाथ जी की प्रतिमा भेंट कर भव्य स्वागत किया।
मंत्री अनिल राजभर ने अपने उद्बोधन में कहा:”हमारी सरकार जन्म से मृत्यु तक श्रमिकों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सभी श्रमिक अपना पंजीकरण कराएं ताकि कोई भी इन योजनाओं से वंचित न रह सके।
उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुशल श्रमिकों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

मंत्री  राजभर  ने करसड़ा स्थित केंद्रीय विद्यालय की प्रशंसा करते हुए श्रमिकों से अपील की कि वे अपने मेधावी बच्चों का नामांकन इस विद्यालय में कराएं, क्योंकि यह अन्य स्कूलों की तुलना में कहीं बेहतर है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत “हर घर जल” योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने घोषणा की कि अगले सप्ताह वे स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर पूर्ण योजनाओं का निरीक्षण करेंगे एवं आमजन से संवाद स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त श्री डी के सिंह ,अधिक्षण अभियंता श्री ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी,प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद शमशेर आलम, ,प्लानिंग इंजीनियर आनंद कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply