समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को पिंडरा विस क्षेत्र जगह जगह शोक संवेदना व्यक्त की। सबसे पहले गजोखर में मजदूरी करने वाले अनिल राजभर पुत्र स्व. रामजतन राजभर के बाइक दुर्घटना में मौत पर परिजनों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा मृतक के पत्नी को विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया।
उसके बाद सिंधोरा राजभर बस्ती मे पहुंचकर शोक संवेदना की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बताते चले की सिंधोरा निवासी रोहित राजभर उम्र 24 वर्ष बेंगलुर के प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और मार्केट जाते वक्त दुर्घटना में मौत हो गई। इस दौरान गणेश चौहान, उमेश राजभर, गुलाम मोहम्मद, पवन सिंह, सतदेव राजभर, विनोद पांडे, गुन्नूर राजभर, दिनेश राजभर, कुलदीप राज, कन्हैया राजभर समेत अनेक लोगों ने शोक संवेदना की।