सावधान! अमरकंटक के सर्वोदय रेस्टोरेंट में परोसा जाता है बासी व अशुद्ध भोजनआपत्ति दर्ज करने पर पर्यटकों को दी जाती है धमकियां

(सौरभ सिंह) प्राप्त जानकारी के अनुुसार अमरकण्टक तीर्थ धाम मे सर्वोदय नामक रेस्टोरेंट मे ऊंची दुकान फीके पकवान के मुहावरे को चरितार्थ किया जा रहा हैं क्योंंकि अमरकटंक भारतवर्ष के प्रसिद्ध और पवित्र तीर्थ स्थलो मे से एक हैं जहां प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद मे बाहरी राज्यों समेत विदेशी पर्यटकों का भी आना-जाना लगा रहता हैं ! सूत्र ये भी बताते हैं कि बाहरी क्षेत्रो से यहां पर आए हुए पर्यटकों की अज्ञानता का अनुचित लाभ उठाते हुए सर्वोदय रेस्टोरेंटों मे उन पर्यटकों को बासी व अशुद्ध खाना परोसने तक मे परहेज नही किया जाता हैं और पर्यटकों से ठगी कर अपनी जेबे भरी जाती हैं और जब कभी पर्यटको द्वारा इस बासी व अशुद्घ खाने के विषय में आपत्ति दर्ज भी की जाती है तो पहले वहां कार्यरत कर्मचारियों द्धारा तथा बाद में रेस्टोरेंट संचालक द्धारा उन पर्यटक एवं आगंतुकों से अनुशासनहीनता पूर्ण व्यवहार किया जाता है। सर्वोदय रेस्टोरेंट अपनी कार्यशैली के लिए हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहा है जोकि अमरकंटक जैसे पवित्र स्थल को बदनाम करने पर आमादा हो चुका हैं अभी हाल ही मे प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मार्च को उत्तर प्रदेश राज्य से अमरकटंक आए हुए एक पर्यटक परिवारजनों को अपनी आदत से मजबूर सर्वोदय रेस्टोरेंट मैं बसी पनीर की सब्जी़ और पुराने आटे से बनाई गई रोटी परोस दी गई जिस पर उस पर्यटक परिवार ने आपत्ति दर्ज की और बताया कि पनीर की ग्रेवी खराब हो चुकी है जिस पर पहले तो रेस्टोरेंट के कर्मचारीयों द्वारा उस पर्यटक परिवार के सदस्यों से अनुशासनहीनता का बर्ताव किया गया और फिर जब उसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक के पास ये बात पहुंची तो उन्होने भी अपने ही कर्मचारीयों की ताल में ताल मिलाते हुए पहले तो पर्यटक परिवार को ही गलत ठहरा दिया फिर बढ़ते बहसबाजी को देख उस बासी पनीर की सब्जी़ को सभी की प्लेटों से निकलवा कर वापस कर लिया गया और साथ ही सफाई दी गई कि किसी सब्जी़ की ग्रेवीं दो से तीन दिनों तक चल जाती हैं! आपको न खाना हो तो मत खाओ और फिर उसके बाद न खाए गए खाने के आइटम के भी पूरे पैसे का बिल रेस्टोरेंट मालिक द्वारा जोड़ा जाने लगा जिस पर फिर एक बार पर्यटक परिवारजनों ने पुन: आपत्ति दर्ज की और प्रवासन से शिकायत करने की बात कही तो रेस्टोरेंट मालिक आग बबूला हो गये और अपनी पहुंच पकड़़ बताने लगे! सर्वोदय रेस्टोरेंट के काम करने के ढंग से हर कोई वाकिफ है लेकिन पर्यटक बाहरी क्षेत्रों से इस पराई जगह मे आने के कारण इस ठगी का शांति से शिकार होते जा रहे है जिससे अमरकटंक जैसा पर्यटक स्थल बदनामी की ओर अग्रसर होता जा रहा है पीड़ित पर्यटक परिवारजनों सहित अनूपपुर जिले के प्रबुद्घ नागरिकों के द्वारा जिला प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि सर्वोदय रेस्टोरेंट के खान-पान की सामग्रियों की नियमित जांच की जाए और हो रही इससे ठगी कार्यक्रम की रोकथाम करने की कार्यवाही की जाएगा!