अजमल हसन दैनिक समाज जागरण अफजलगढ। सांप को देखकर अच्छों-अच्छों के होश उड़ जाते हैं। ,सोचिए अगर आप सुबह सवेरे टॉयलेट जा रहे हैं औऱ आपको सांप दिख जाए तो आपकी क्या हालत होगी। एक मामला थाना क्षेत्र एक शख्स को टॉयलेट जाना उस समय महंगा पड़ गया जब सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट में काट लिया। उसे सीएचसी अस्तपाल में भर्ती कराया गया । जानकारी अनुसार गुरजिंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह उम्र 16 निवासी सलावतनगर सुबह अपने ही घर बनीं टॉयलेट गया जैसे ही वह इंग्लिश सीट पर बैठा कि सांप ने उसके प्राइवेट पार्ट में कांट लिया चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पहुंचे इसके बाद परिजन युवक को तत्काल सीएचसी अस्पताल अफजलगढ में भर्ती कराया जहां चिकित्सा द्वारा उसका इलाज किया गया। परिवार ने बताया गया सांप पाइप के रास्ते टॉयलेट की सीट में आकर बैठ गया गनीमत रही की सांप पनियाला (पानी वाला था) यदि सांप जहरीला होता तों बड़ी घटना घटित हो सकती थी फिलहाल समाचार लिखा जाने तक युवक इलाज चल रहा है।