समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
स्थानीय विकास खंड सभागार मे जिला विकास अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने सभी ग्राम पंचायत सचिवो तथा सेक्टर एडीओ की समीक्षा बैठक में कहा कि पीएम आवास ग्रामीण का सर्वे करते समय सभी अधिकारी समय और गुणवत्ता की सावधानी रखें। ध्यान दे कि कोई पात्र छूटने न पाए, कोई अपात्र किसी दशा मे चयनित नही होना चाहिए।अन्यथा सर्वे मे लगे अधिकारियो की जबाबदेही तय की जाएगी।
बीडीओ हरहुआ दीनदयाल ने बैठक मे कहा कि प्रधानमंत्री आवास सर्वे ग्रामीण 2024 के लिए पात्रता के मानको मे शासन द्वारा कतिपय बदलाव किए गए है।हर सचिव और हर सेक्टर एडीओ इसका सम्यक ध्यान रखना सुनिश्चित करे।
ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने बैठक मे उपस्थित समस्त कर्मचारीगण को पात्रता और अपात्रता के अंतर्वेशन तथा बहिर्वेशन बिन्दुओ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
बैठक मे जेई लघुसिंचाई धर्मेन्द्र कुमार, एडीओ आइएसबी सुनील पांडेय, एडीओ कृषि देवेंद्र पांडेय, एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह, स्वाति सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, विनोद यादव , अभिलाष, जयप्रकाश, चंद्रबलीराम , मिथिलेश श्रीवास्तव, सीमायादव, दीक्षा श्रीवास्तव , अमितेश श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।