नीट पेपर लीक में हजारीबाग में सीबीआई की धमक , राज गेस्ट हाउस को किया सिल।

न्यूज कवरेज के दौरान राज गेस्ट हाउस के एक व्यक्ति ने की पत्रकारों के साथ बदतमीजी एवं धक्का मुक्की।

कटकमदाग ।

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई हजारीबाग में एक बार फिर से सक्रिय हो गई है और कल ही राज गेस्ट हाउस में कई घंटे छापेमारी के बाद एक व्यक्ति राजू सिंह को हिरासत में लिया गया था, आज उसे गेस्ट हाउस को सीबीआई के द्वारा सील कर दिया गया है । आपको बता दो नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग में लगातार सीबीआई की कार्रवाई चल रही है इससे पहले ओवैसीस स्कूल के प्राचार्य , उप प्राचार्य एवं एक पत्रकार जमालुद्दीन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तथा आज फिर से एक बार सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस को सील करने के साथ राजकुमार उर्फ राजू सिंह को हिरासत में लिया है ।
इसी दौरान वहां पर न्यूज़ संकलन करने गए पत्रकारों के साथ वहां के एक स्थानीय एवं राज गेस्ट हाउस के अंदर से निकलकर जिनका नाम दीपक सिंह बताया जा रहा है उन्होंने बदतमीजी की है, एवं धक्का मुक्की की है तथा भद्दी भद्दी गालियां देती है, जिसे लेकर पत्रकारों में भी काफी रोश है एवं उनके कटकमदाग थाने में आवेदन दिया गया है।