सीबीएसई की परीक्षा परिणाम मे डीएवी पब्लिक स्कूल बनियापुर की बेटियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन


दैनिक समाज जागरण
बनियापुर (सारण) केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।जिसमे बेटों के अपेक्षा बेटियों का बेहतर प्रदर्शन रहा है।जिसमे कुल विद्यार्थियों मे से 92 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित जिले का नाम रौशन कर दिया है।जहा क्षेत्र मे विद्यालय तथा अभिभावकों विद्यार्थियों मे उत्स्व का माहौल है।जहा 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अंजलि कुमारी पिता मदन कुमार साह,प्राची आर्या पिता ओमप्रकाश सिंह शालू कुमारी पिता मनोज सिंह आदि तो विद्यालय शिक्षण व स्वध्याय के बल बिना ट्यूशन के उत्कृष्ट प्राप्ताँक लायी है जो काबिले तारीफ है।।विद्यालय प्रबंधन निदेशक धनंजय कुमार सिंह संयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने क्षेत्र के अभिभावकों से आभार व्यक्त करते प्रसन्नता व्यक्त किया है कि आपकी महती सहयोग तथा विद्यालय प्रबंधन की अथक प्रयास के बदौलत ही हम शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने मे सफल हुए है।।जिसमे ग्रामीण क्षेत्र मे बनियापुर तथा पूछरी ,नगरा मे डीएवी पब्लिक स्कूल की शाखाए संचालित है।जिनमे शिक्षण व्यवस्था अन्य निजी विद्यालयों के अपेक्षा मजबूत है जिससे क्षेत्र मे छात्र छात्राओं का अध्ययन के लिए पहला पसंद बनता जा रहा है।अभिभाव भी परीक्षा का परिणाम देख इसी विद्यालय मे बच्चो को भेजने की इच्छा जाहिर कर रहे है।