दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर रेफरल अस्पताल की जांच भारत सरकार की एडीजीएम डॉक्टर शालिनी केलकर,बिहार सरकार के एसपीओ डॉक्टर सुनील कुमार,सीडीओ डॉ रवि रंजन,डीआईओ डॉ मिथिलेश के द्वारा बुधवार को किया गया। नबीनगर रेफरल अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय टीम के शालिनी केलकर ने बताया कि स्वास्थ्य के मामले में बिहार के 13 कमजोर जिलों में औरंगाबाद भी शामिल है। औरंगाबाद जिलों में चार प्रखंड नबीनगर, देव,मदनपुर तथा कुटुंबा प्रखंड के अस्पताल की स्थिति दयनीय है। केंद्रीय टीम के द्वारा रेफरल अस्पताल में प्रसव कक्ष,शल्य कक्ष,निबंधन कक्ष, कोरोना जांच घर, दवा वितरण,एक्सरे,शीत श्रृंखला,परिचारी विश्राम कक्ष तथा प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में शालिनी केलकर ने बताया कि अस्पताल में जांच घर,डिलीवरी एंव टीकाकरण मे कमी पाई गई है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र सिंह से अस्पताल में हो रही कमी के संबंध में बात कर जल्द से जल्द नवीनगर रेफरल अस्पताल को जिले में अस्पताल का प्रथम स्थान लाने की बात कही। अस्पताल की जांच कर केंद्रीय टीम बिहार सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह , आयुष कुमार सिंह ,सुरेंद्र कुमार ,समेत कई लोग उपस्थित थे।