पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ पर प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

जिला उद्योग केन्द्र की मैनेजर ने दी योजना की विस्तृत जानकारी
इन्ट्रो
एक साल पहले 17 सितम्बर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्म योजना की पहली वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय स्थित पीएम विश्वकर्म योजना प्रशिक्षण केन्द्र में जहां प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए वही इस पर उपस्थित जिला उद्योग केंद्र की मैनेजर प्रियंका सोनी एवं प्रशिक्षण केंद्र के संचालक मनेन्द्र सिंह ने उपस्थित जनों को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने आवाहन किया।
अनूपपुर । बेरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 1 साल के अंदर ही सहायक सिद्ध हो रही है,उक्त उद्गार पीएम विश्वकर्मा योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने व्यक्त किये,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर विकास की दिशा में अपने कदम बढ़ाते हुये आज दुनिया के मानस पटल पर प्रगति पथ की अपनी पहचान कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर हाथ को कम देने की जो बात की है उसे साकार किया जा रहा है इस अवसर पर उन्होंने योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना गया पीएम का उद्बोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना के लाभुकों से वर्षगांठ के अवसर पर महाराष्ट्र के वर्धा से संबोधित किया जिसे अनूपपुर जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षणार्थियों सहित उपस्थित अतिथियों एवं आम जनों ने देखा एवं सुना। प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम पीएम विश्वकर्मा योजना की सफलता का उत्सव मना रहे हैं. हमारा लक्ष्य भारत के वस्त्र क्षेत्र के हजारों वर्षों के खोए गौरव को पुनः प्राप्त करना है. इस अवसर पर पीएम ने कहा कि विश्वकर्मा योजना सिर्फ सरकारी प्रोग्राम नहीं है. यह भारत के कौशल को जीवित रखने का रोडमैप है।

क्या है योजना कौन ले सकते लाभ

जिला उद्योग केंद्र की मैनेजर प्रियंका सोनी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना क्या है और इसका लाभ कौन ले सकता है। देश की 140 से अधिक जातियों के लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई. योजना के माध्यम से शिल्पकारों को 3 लाख तक का लोन कम ब्याज दर पर दिया जाता है,योजना में 18 से अधिक शिल्पकार और पारंपरिक कामगार शामिल हैं, पीएम विश्वकर्मा योजना में के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के 140 से अधिक जातियां शामिल हैं.
योजना का लाभ केवल शिल्पकारों को दिया जाता है,योजना में कुशल कारीगर और शिल्पकार ही आवेदन करने में सक्षम हैं,आवेदक के परिवार में से कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए,आवेदक के परिवार का कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स न देता हो ऐसे लोग योजना के लिए पात्रता रखते हैं।वहीं प्रशिक्षण केंद्र के संचालक मनेन्द्र सिंह ने बताया कि 200 लोगों को अभी प्रशिक्षण दिया गया है एवं हजारों लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा पहले चरण में टाइल्स लगाने का यहां प्रशिक्षण दिया गया है और कारपेंटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह रहे कार्यक्रम में उपस्थित

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की पहली वर्षगांठ पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के आयोजन में प्रमुख रूप से एनएसड़ीसी से कुंमरेश्वर तिवारी, विशेष अतिथि भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर नगर मंडल के अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, पूर्व विधायक का प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र रवि राठौर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक सोनी भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अनूपपुर के महामंत्री मानेन्द्र सिंह गहरवार युवा मोर्चा के ऊर्जावान नेता प्रियम शुक्ला, मयंक सिंह गहरवार सहित प्रशिक्षणार्थि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशिक्षण केंद्र के संचालक शानवेंद्र सिंह शानू के द्वारा किया गया।

Leave a Reply