सौन्दर्य प्रसाधन, सिलाई कढ़ाई व चायनिज कुकिंग प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित।

सौन्दर्य प्रसाधन, सिलाई कढ़ाई व चायनिज कुकिंग प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रमाण-पत्र दिये डीएलएसए सचिव जज विनय आर्या

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो मीरजापुर: जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा-द्वितीय के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने घुरहूपट्टी में स्थित स्वंयसेवी संस्थान जी०एस०बी० सेवा समिति जोगियाबारी, मीरजापुर द्वारा आयोजित महिलाओं / बालिकाओं के उत्थान एवं रोजगार परक स्वालंबी बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किए।उन्होने उपस्थित बालिकाओं, महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि महिलओं को रोजगार परक स्वालंबी बनाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग तथा केन्द्र व राज्य सरकार का सराहनीय योगदान रहा है, उनके माध्यम से ज्यादातर महिलाएं, बालिकाएं स्वालंबी और आत्मनिर्भर बनी है।

जनपद में स्वंयसेवी संस्थान जी०एस०बी० सेवा समिति के प्रबन्धक फारिहा खान ने अपने सेवा समिति संस्थान में माध्यम से कुल 109 बालिकाओं और महिलाओं को सौन्दर्य प्रसाधन, सिलाई कढ़ाई व चायनिज कुकिंग का प्रशिक्षण देकर स्वालंबी बनाया, जिससे सभी बालिकाएं महिलाएं प्रशिक्षणनुसार अपने लिए तथा अपने परिवार के लिए धन अर्जित कर सकती है, यह अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है। यह कार्य अग्रतर भी जारी रहनी चाहिए। डीएलएसए अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव विनय आर्या ने रूपा अग्रहरी, जान्हवी बरनवाल, साइना बानो, रूबीना बानो, साजिया बानो, तथा माही अग्रहरी के साथ कुल 109 प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं / बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किए।कार्यक्रम में जी०एस०बी०सेवा समिति के समस्त स्टाफ, वरिष्ठ सहायक दीपक श्रीवास्तव, अंगद यादव, पीएलवी जय प्रकाश सरोज, ओम प्रकाश कसेरा, सतीश यादव, इत्यादि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिए।