निरंतर अभ्यास से बेहतर कोई विकल्प नहीं। संस्थापक अशोक कुमार
विष्णुगढ़ । प्रखंड के अखाड़ा चौक स्थित चैतन्या आवासीय विद्यालय में तिमाही परीक्षा परिणाम घोषित कर उत्कृत प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया उन्हें ओर बेहतर करने के लिए विभिन्न प्रकार के सुझाव दिया गया। कोविड काल से संचालित विद्यालय में लगातार अच्छी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, विद्यालय संचालक अशोक कुमार का कहना है की ग्रामीण परिवेश से बच्चो को शैक्षिक माहोल में लाना थोड़ा मुश्किल होता है पर जैसे जैसे बच्चे माहौल में ढल कर अनुसरण करने लगते हैं वैसे वैसे संस्थान में अच्छे प्रदर्शन देखने को मिलता है । प्रधानाचार्य सुषमा मैम ने कही की बच्चे मेहनत करने के लिए तैयार रहते हैं, बस जरूरत है उनको समय समय पर मार्गदर्शन का। सम्मानित होने वाले बच्चो में से मयन पिनरियार, सदीफा प्रवीण , अर्णव सिंह, प्रिंस कुमार, श्रुति कुमारी, आर्यन कुमार , सचिन कुमार पासवान, नीरज कुमार, हंसिका कुमारी, हर्षित कुमार, आशीष कुमार आदि छात्रों को मेडल दे कर सम्मानित किया गया।