चकाई प्रखंड के करही काली मंदिर में वार्षिक पूजा धूमधाम से हुई सम्पन्न





चकाई/दैनिक समाज जागरण/रोहित कुमार/

चकाई प्रखंड अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के करही काली मंदिर में वार्षिक काली पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ। बताया जाता है कि करही में अवस्थित काली मंदिर का महिमा अपरंपार है जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में सच्चे मन से पूजा अर्चना कर मन्नते मांगते हैं उनकी मनोकामना मां काली कृपा से पूर्ण होती है एवं श्रद्धलुओं ने इस वार्षिक पूजा में मन्नते के अनुसार बकरे का बलि भी दी जाती हैं साथ ही मन्नती के अनुसार बच्चों का मुंडन भी करवाया गया। वार्षिक पूजा में करही वासियों के अलावे आस पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में शिरकत किये एवं पूजा अर्चना की। प्रखंड के करही काली मंदिर में करही गांव के अलावे हरणसिंघा,पेसराटांड,योगियाटिहा वासियों ने बड़ी संख्या में पहुँचे और आस्था और विश्वास के साथ पूजा अर्चना किया साथ ही अपनी मन्नते के अनुसार बकरे की बलि दी गई।