चांदन के कुल आठ 8 शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवानिवृत्त होने पर किया विदाई सह सम्मान समारोह*


दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो/ रिपोर्ट बांका/चांदन: मंगलवार 31 जनवरी 2023 को चांदन प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवानिवृत्त होने के मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया कि गई। विदाई समारोह के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को बुके एवं अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रखंड के सेवा निवृत होने वाले शिक्षिका १. शैलबाला झा आदर्श मध्य विद्यालय चांदन २. श्री वीरेंद्र प्रसाद यादव मध्य विद्यालय उल्हु,३. श्री कुमावत कुमार मिश्रा पूर्व मध्य विद्यालय कदरसा ४. श्रीमती मीनाक्षी कुमारी विद्यालय सिलजोरी,५. श्रीमती शबनम कुमारी प्रोन्नति मध्य विद्यालय सिलजोरी,६. श्री सुरेश प्रसाद यादव प्रोन्नत मध्य विद्यालय गोढ़ियारी ७. श्री परमानंद साह प्रोन्नत मध्य विद्यालय शेखपुरा टांड़,८. श्रीमती शारदा कुमारी प्रोन्नत मध्य विद्यालय चांदन सामिल है। जिन्हें विद्यालय परिसर एवं बच्चों द्वारा सम्मानित किया गया और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए नई शुरुआत के लिए मंगल कामना किए।