
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
प्रखंड क्षेत्र के कुसुमजोरी वार्ड 10 के महंगी पोद्दार का पुत्र अनुज कुमार ने एस एस सी 2020 के सीजीएल में ओडिटर इन सी एम जी डिपार्टमेंट में एयर रेंक 4008 हासिल कर बांका जिला के साथ साथ चांदन प्रखंड का नाम रोशन किया है।
आज रिजल्ट जारी होते ही इनके परिवार में खुशियां की लहर दौड़ पड़ी। इनके शुभचिंतकों ने अनूज की सफलता पर लोगों ने खूब बधाई दी।खुशी का इजहार करते हुए इनके माता-पिता व बड़े भाई मनोज पौदार ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। वहीं प्रेस वार्ता में अनूज ने अपने जीवन एवं इस सफलता से संबंधित केरियर के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नोकरी हासिल कर लेना गौरव की बात नहीं होती है, यदि शिक्षा हासिल कर लेते हैं तो नोकरी पाना कोई मुश्किल काम नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि अपने शिक्षा की कैरियर कुसुमजोरी स्कूल से किया फिर पुनः आठवीं कक्षा तक टेलवा मध्य बिद्यालय में फिर टेलवा हाई स्कूल में बारवीं कक्षा तक शिक्षा हासिल किया। लेकिन शिक्षा हासिल कर अफसर बनना मेरा जुनून में सवार था, जिस कारण मैं पटना में रहकर मगध युनिवर्सिटी पटना से बी ए फाईनल किया बी ए फाईनल के बाद सरकारी नौकरी के प्रति रुचि बड़ती चली गई,जिसके बाद पटना में रहकर कोचिंग की शुरुआत किया और आनलाइन क्लास करने लगे। और एसएससी सी जी एल 2020 के एग्जाम में सफलता हासिल करते हुए कोऑर्डिनेटर इन सी ए जी डिपार्टमेंट डि/33 सफलता प्राप्त हुआ। अनुज ने अपनी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम अपने बड़े भाई को दीया उन्होंने बताया कि भाई के बदौलत ही आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं। फिर अपने माता पिता को सफलता का श्रेय देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इनके सफलता पर स्वर्णकार समाज में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के शशि भूषण पोद्दार नकुल पोद्दार शंकर शाह सत्यनारायण साह विष्णु देव साह चाचा रामचंद्र साह आदि मौजूद थे।