*चोपन सोनतट पर नौ दिवसीय रासलीला का हुआ शुभारंभ*

संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। नगर के चोपन बैरियर सोनतट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौ दिवसीय रासलीला का आयोजन किया गया जहां वृन्दावन से पधारे श्री विशाखा रमण विहारी रासलीला मंडल के द्वारा मंचन किया जायेगा। मुख्य अतिथि विहिप के जिला अध्यक्ष विद्या शंकर पाण्डेय द्वारा फीता काटकर रासलीला का शुभारंभ किया गया। रासलीला के प्रथम दिवस श्री कृष्ण भगवान एवं राधा रानी की रास व मनमोहक झांकी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। आयोजकों ने बताया कि रासलीला प्रतिदिन दोपहर दो बजे से सायं छ बजे तक की जायेगी।इस अवसर पर नरसिंह तिवारी, डॉ नागेश्वर दूबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,  प्रदीप अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष संजय केशरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोती लाल पाण्डेय, रोहित बिंद, राजेश साहनी, जनार्दन बैसवार, हनुमान दास, पवन अग्रवाल, विमल शाहा, हीरालाल वर्मा, महेंद्र केशरी, विकास चौबे, रिंकू मोदनवाल, सोनू मोदनवाल सहित आदि लोग बाग मौजूद रहें।

Leave a Reply