![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2022/05/img-20220524-wa00022223194136864516943.jpg?resize=720%2C415&ssl=1)
दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
पहला( सीतापुर) बात करते हैं विकासखंड पहला के अंतर्गत सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जहां अधीक्षक राजीव कुमार वर्मा के ऑफिस के बाहर प्लेट पर जो नंबर लिखा उसमें इनकमिंग कॉल की सुविधा ही नहीं और डॉक्टर साहब को यह भी नहीं पता कि हमारे मोबाइल नंबर पर इनकमिंग कॉल की सुविधा है या नहीं है पता भी कैसे होगा क्योंकि अधीक्षक साहब के पास तो पर्सनल नंबर होगा ही यह नंबर केवल दिखावटी में लिखा दिया गया है जिससे कोई भी मरीज अधीक्षक साहब को डिस्टर्ब ना कर सके
सवाल इस बात का है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिम्मेदार अधीक्षक इतना लापरवाह हो सकता है तो डॉक्टरों का क्या हाल होगा कैसे होता होगा मरीजों का इलाज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया की मरीज घंटों बैठे रहते हैं उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता है ज्यादातर डॉक्टर जो मरीजो को देखते है दवाइयां बाहर से लिखते है और एक निश्चित मेडिकल स्टोर से दवाइयां मरीजो को प्राप्त होती है।जब मरीजो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर खुद मेडिकल स्टोर का नाम बताकर दवाइयां खरीदने के लिए भेजते है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी आए दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर सभी डॉक्टरों और अधीक्षकों को हिदायत देते हुए कहते हैं कि अस्पताल में मरीजों का इलाज सही तरीके से किया जाए लेकिन सरकारी अस्पताल में बैठे डॉक्टर के कानों में जूं नहीं रेंगती और अपनी पूरी मनमानी पर उतारूहै अगर ऐसा ही रहा तो उपमुख्यमंत्री का सपना साकार होता नजर नहीं आ रहा है