मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण
चैत्र नवरात्र की रामनवमी पर गुरुवार को मां कामाख्या धाम में चेतक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें जिले के साथ ही कई अन्य जिलों के घुड़सवारों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री एवं जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें बिहार प्रांत के आरा निवासी कृष्णानंद पांडेय का घोड़ा सबसे आगे रहा।
मां कामख्या धाम मेन गेट के सामने पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के द्वारा चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कुल 26 घुड़सवारों ने अपने घोड़े के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पहले चरण में घोड़ों को तीन-तीन चक्कर लगाना था। प्रथम चरण में विजयी घोड़ों को दूसरे चरण में मैदान का चार-चार चक्कर लगाना था। इस घुड़दौड़ में आखिरी चरण में सात चेतक पहुंचे। प्रतियोगिता में बिहार प्रांत के आरा निवासी कृष्णानंद पांडेय का चेतक सबसे आगे रहा। दूसरे स्थान पर मऊ जनपद के धर्मशंकर यादव प्रधान का चेतक रहा। वही तीसरे स्थान पर डॉ राजेन्द्र निवासी जलदहा बिहार का चेतक रहा। सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार का पुरस्कार दिलदारनगर के शम्भू खरवार रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सपा विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने संयुक्त रुप से ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पिंटू उपाध्याय, अशोक सिंह, हेराम सिंह आदि का मुख्य योगदान रहा। निर्णायक मंडल में भोला जी, सुधीर सिंह, तारिक खान, कलाम खान एवं संजय सिंह शामिल रहे।
सभा को संबोधित करते हुए जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि हमारे जन्म से पहले ही यहां चेतक प्रतियोगिता होती रही है। पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए आज भी इसका आयोजन किया जाता है। आज के आधुनिक युग में जहां लग्जरी गाड़ियों और हाइ टेक्नोलॉजी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। वैसे मैं चेतक प्रतियोगिता अपनी पुरानी सभ्यता और परंपरा को याद दिलाता है। यह स्थल भाईचारा का, मोहब्बत का, प्यार का, अपनापन का और अपनत्व का स्थल है। परम्परा से ही क्षेत्र की ख्याति होती है।
इस मौके पर एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया, सीओ जमानिया विधि भूषण मौर्य, नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, एवं विपिन चौरसिया, प्रमुख प्रतिनिधि औरंगजेब खान, विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, अनिल यादव, पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह धनजी, दुर्गा चौरसिया, राकेश उपाध्याय, कुंवर मनीष सिंह, विकास सिंह, गिरीश राय, आकाश सिंह कक्कू, कमलेश सिंह, रिंकू जायसवाल, शैलेश सिंह, श्रवण गुप्ता, प्रवीण जायसवाल, अजित गुप्ता, आदि उपस्थित थे।
- नोएडा। वेंडर सत्यापन के लिए पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित।नोएडा समाज जागरण डेस्क नोएडा 17 मार्च 2025। नोएडा मे रेहड़ी पटरी संचालक सत्यापन के लिए पुलिस आयुक्त के अध्यक्षता मे की जायेगी कमेटी गठित। जो कि नोएडा क्षेत्र मे फुट-पाथ पर रेहड़ी पटरी, खोमचा लगाकर जीवनयापन करने वालों का सत्यापन करेगी। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता के द्वारा आईजीआरएस…
- सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा ग्रामसभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ्य कैम्प का किया गया आयोजनदैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के तत्वाधान सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा विकास खण्ड पट्टी के ग्राम सभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी, एसटीआई के साथ सामान्य रोगियों की जांच, परामर्श व निःशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंप में एसटीआई व एचआईवी टेस्ट…
- 27 में किदवई नगर से टिकट के लिए रैली निकाल नवीन पंडित ने दिखाई कानपुर में ताकतसुनील बाजपेईकानपुर। 2027 में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मंशा से शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें एक नाम पार्षद दल के नेता नवीन पंडित का है । उन्होंने यहां केमिकल के खिलाफ विशाल जन जागरूकता रैली के रूप में जन समर्थन के माध्यम से किदवई नगर विधानसभा…
- जमीनी विवाद में देवर ने किया भाभी की हत्यासमाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बिहार के गया जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना महकार थाना क्षेत्र के श्याम नगर गांव की है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और…
- खलिहान में आग लगने से पांच बीघे खेत की फसल जलकर राखसमाज जसगर्न पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ मसौढ़ी के कंसारा गांव में रविवार देर रात एक भयावह अग्निकांड हुआ, जिसने किसान नरेंद्र कुमार सिंह की मेहनत पर पानी फेर दिया। अचानक लगी आग से उनके खलिहान में रखी मसूर की पूरी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में किसान को भारी आर्थिक नुकसान…