चेतक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

चैत्र नवरात्र की रामनवमी पर गुरुवार को मां कामाख्या धाम में चेतक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें जिले के साथ ही कई अन्य जिलों के घुड़सवारों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री एवं जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें बिहार प्रांत के आरा निवासी कृष्णानंद पांडेय का घोड़ा सबसे आगे रहा।
मां कामख्या धाम मेन गेट के सामने पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के द्वारा चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश एवं बिहार के कुल 26 घुड़सवारों ने अपने घोड़े के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पहले चरण में घोड़ों को तीन-तीन चक्कर लगाना था। प्रथम चरण में विजयी घोड़ों को दूसरे चरण में मैदान का चार-चार चक्कर लगाना था। इस घुड़दौड़ में आखिरी चरण में सात चेतक पहुंचे। प्रतियोगिता में बिहार प्रांत के आरा निवासी कृष्णानंद पांडेय का चेतक सबसे आगे रहा। दूसरे स्थान पर मऊ जनपद के धर्मशंकर यादव प्रधान का चेतक रहा। वही तीसरे स्थान पर डॉ राजेन्द्र निवासी जलदहा बिहार का चेतक रहा। सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार का पुरस्कार दिलदारनगर के शम्भू खरवार रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सपा विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह और एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने संयुक्त रुप से ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पिंटू उपाध्याय, अशोक सिंह, हेराम सिंह आदि का मुख्य योगदान रहा। निर्णायक मंडल में भोला जी, सुधीर सिंह, तारिक खान, कलाम खान एवं संजय सिंह शामिल रहे।
सभा को संबोधित करते हुए जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि हमारे जन्म से पहले ही यहां चेतक प्रतियोगिता होती रही है। पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए आज भी इसका आयोजन किया जाता है। आज के आधुनिक युग में जहां लग्जरी गाड़ियों और हाइ टेक्नोलॉजी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। वैसे मैं चेतक प्रतियोगिता अपनी पुरानी सभ्यता और परंपरा को याद दिलाता है। यह स्थल भाईचारा का, मोहब्बत का, प्यार का, अपनापन का और अपनत्व का स्थल है। परम्परा से ही क्षेत्र की ख्याति होती है।

इस मौके पर एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया, सीओ जमानिया विधि भूषण मौर्य, नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, एवं विपिन चौरसिया, प्रमुख प्रतिनिधि औरंगजेब खान, विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, अनिल यादव, पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह धनजी, दुर्गा चौरसिया, राकेश उपाध्याय, कुंवर मनीष सिंह, विकास सिंह, गिरीश राय, आकाश सिंह कक्कू, कमलेश सिंह, रिंकू जायसवाल, शैलेश सिंह, श्रवण गुप्ता, प्रवीण जायसवाल, अजित गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

  • रोहतास: एक ही घर के सात बच्चे सोन नदी में डूबे
    6 बच्चों की डूबने से हुई मौत,एक की तलाश जारी रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण सासाराम रोहतास रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड स्थित तुम्बा में सोने नदी में डूबने से 6 बच्चो की मौत हो गई। पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि एक ही घर के आठ बच्चे नहाने के…
  • नोएडा: विपरित दिशा मे चलने वाली ई-रिक्शा पर बड़ी कार्यवाही
    समाज जागरण डेस्क नोएडा नोएडा मे ई-रिक्शा की भरमार होना ही परेशानी का कारण नही है बल्कि उलटे दिशा मे चलना या गलत जगहों पर पार्किंग करना भी एक बड़ी समस्या है। नोएडा के नागरिकों के द्वारा सोशल मिडिया पर लगातार मिल रहे शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई ई-रिक्शा…
  • स्मार्ट सिटी नोएडा मे जुगाड़ वाहनों की भरमार, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही।
    समाज जागरण डेस्क नोएडा नोएडा भले ही स्मार्ट सिटी हो लेकिन यहाँ वाहन से लेकर अतिक्रमण तक की जुगाड़ करने वालों की भरमार लगी हुई है। जहाँ एक तरफ लोग वाहन खरीदते है तो उनके लिए लाइसेंस अनिवार्य है, पॉलुशन सर्टिफिकेट अनिवार्य है। गाड़ी के नंबर और पूरी कागजात अनिवार्य है। अगर आप टू-व्हीलर खरीदते…
  • सुखराम हेम्ब्रम ने दर्जनों गांवो में चलाया जनसंपर्क अभियान
    फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता चांडिल :स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सह झारखंड आंदोलनकारी सुखराम हेम्ब्रम ने रविवार को मातकमडीह पंचायत के सुदूरवर्ती गांव रेयारदा बारसिड़ा लापाईबेड़ा गुटिउली ढेबरागोड़ा कादलाकोचा धबातंबा चुटियाखाल केन्दुआटांड़ नूतनडीह आदि गांवों हेंब्रम ने हजारों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। सुखराम हेम्ब्रम द्वारा गांव गांव चलाए जा जनसंपर्क अभियान…
  • नीमडीह मे 2 करोड़ 65 लाख कि लागत से बनने वाले सड़क का विधायक ने किया शीलान्यास
    दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ईचागढ़- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के हुंडरु पाथरडीह पीडब्लूडी पथ से चिंगरा तक निर्माण होने वाले 3.20 किमी सड़क का शीलान्यास रविवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। शीलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि हुंडरु…