छतरपुर में महावीर मंडल ने निकाला आक्रोश मार्च, पाकिस्तान का फूंका पुतला, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

समाज जागरण दीपक सरकार

पहलगाम हत्याकांड को लेकर छतरपुर में फूटा आक्रोश, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

छतरपुर: कश्मीर के पहलगाम में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु छतरपुर में महावीर मंडल के द्वारा आक्रोश मार्च, पुतला दहन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी से लेकर भारत माता चौक होते हुए सरैडीह मोड़ महावीर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। साथ ही जपला मोड़ स्थित भारत माता चौक पर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन किया गया। इस मौके पर लोगों ने शहीदों को इंसाफ दो, आतंकवाद मुर्दाबाद, वी वांट जस्टिस और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस मौके पर मंडल के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द गुप्ता चुनमून ने कहा कि यह हमला कोई साधारण हमला नहीं है ये देश की अस्मिता और उसके गौरव पर प्रहार है। भारत सरकार को अविलंब कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान का सफाया करते हुए, पाक समर्थिक आतंकवाद को करारा जवाब देना चाहिए, आतंकियों को चुन चुन कर मारे सरकार। वहीं महावीर मंडल के अध्यक्ष पंकज कुमार, आर्यन कुमार, मृणाल कुमार, आकाश चंद्रा, यमुना यादव, पंचम कुमार, जयकुश प्रजापति ने कहा कि आतंकवाद विरोधी शक्तियों के खात्मा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। सरकार से मांग करते हैं कि आतंकियों का खात्मा करे सरकार,बनव कहा कि इस क्रूरतम हत्याकांड को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आक्रोश मार्च में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से महावीर मंडल के संरक्षक अरविन्द गुप्ता चुनमून, कुंदन पाठक, आशीष मिश्रा, आकाश चंद्रा, ओमप्रकाश सोनी, अध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष मृणाल गुप्ता, जयकुश प्रजापति, पवन प्रजापति, प्रीतम कुमार, सन्नी कुमार, सोनू गुप्ता, रितेश चंद्रा, अभिषेक छोटू, डब्लू चंद्रा, बट्टू ठाकुर, सुरेंद्र चंद्रवंशी, गोकुल प्रसाद, नमन गुप्ता, गिरिजा चंद्रवशी, दिना प्रसाद, मंजुल गुप्ता, राकेश चंद्रा, गोकुल प्रसाद, कुंदन गुप्ता, दीपक यादव, अजय कुमार, उमेश सोनी, संजय विश्वकर्मा, प्रियांशु ठाकुर, मंजीत यादव, विश्वनाथ प्रसाद, गोरा पासवान, मणि  ठाकुर सहित सैकड़ों लोगों ने आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।

Leave a Reply