दैनिक समाज जागरण
गौतम कुमार अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर
औरंगाबाद (बिहार)सोमवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात चार दिवसीय महापर्व छठ हुआ सम्पन्न। गोह प्रखंड क्षेत्र में कहीं से भी किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं की सूचना नहीं है। प्रखंड क्षेत्र के देवहरा पुनपुन नदी घाट सूर्य मंदिर , भास्कर नगरी देवकुंड पोखर सूर्य मंदिर , गोह मुख्यालय पोखरा सूर्य मंदिर , दधपी पोखरा पर स्थित सूर्य मंदिर , उपहारा नदी घाट सूर्य मंदिर , मलहद पोखरा सूर्य मंदिर ,पेमा नहर स्थित सूर्य मंदिर , मरही धाम सूर्य मंदिर , सिंघाड़ी पोखरा स्थित सूर्य मंदिर , डिहुरी पोखरा स्थित सूर्य मंदिर , बाजार बर्मा पोखरा स्थित सूर्य मंदिर एवं महदीपुर सूर्य मंदिर तथा अमारी गांव स्थित सूर्य मंदिर एवं अन्य स्थानों पर भगवान भास्कर का प्रतिमा स्थापित कर अवस्थित तालाबों एवं पोखरों में छठ पर्व को लेकर उदयाचलगामी भगवान भास्कर का अर्ध व्रतियों ने अर्पन किया।
इस पावन पर्व पर लाखों छठ व्रतियों ने छत्तीस घंटे निर्जला व्रत को रखा और अपने परिवार सहित गांव , शहर और देश की खुशहाली के लिए कामना किया । छठ पर्व के अवसर पर व्रतियों ने फल , फूल घी , दूध , सूप -दौरा , गुड़ तथा अन्य कीमती समाग्री की खरीदारी कर भगवान भास्कर का पूजा-अर्चना धूमधाम से किया। इस पर्व में शांति व्यवस्था को लेकर गोह दंडाधिकारी बीडीओ राजेश कुमार दिनकर , सीओ मुकेश कुमार , बीईओ नंदलाल प्रसाद , बीपीआरो कौशल किशोर एवं थानाध्यक्ष कमलेश पासवान , उपहारा थानाध्यक्ष किरण कुमारी , देवकुंड थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार एवं बंदेया थानाध्यक्ष दिनेश पासवान के साथ अन्य पुलिस – प्रशासन मुस्तैद रहे। छठ पर्व पर सूर्य घाटों एवं मंदिरों पर जाने के लिए आवागमन के रास्ते को विशेष रूप से साफ सफाई किया गया तो वहीं मंदिरों तक के रास्तों को पूजा कमेटी के द्वारा भव्य सजावट किया गया।
इस पर्व को लेकर पूजा पंडालो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें गोह क्षेत्र के अमारी गांव में युवा क्लब के द्वारा दुगोला कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों ने धूम मचाया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह उत्तराखंड से आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।इसकी अध्यक्षता राहुल कुमार एवं संचालन शिक्षक दीपक दिनकर ने किया। छठ पर्व के संबंध में देवकुंड मठाधीश कन्हैया नंद पुरी ने बताया कि इस वर्ष छठ पर्व रविवार को पड़ जाने से छठ व्रत का महत्व विशेष दिया गया है।