छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर का यूपी के भट्ठा मालिक ने करवा दी नृशंस हत्या

छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर का यूपी के भट्ठा मालिक ने करवा दी नृशंस हत्या,,सिरजनहार यूनियन के पदाधिकारियों एवं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध कर मस्तूरी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर मस्तूरी ब्लाक के ग्राम सरसेनी निवासी सोल्डे परिवार को 5-6 वर्षों से आंबेडकर नगर । (उत्तरप्रदेश) में बंधुआ मजदूरी कराते एवं परिवार की महिला मजदूर को भट्ठा मालिक द्वारा बलात्कार की कोशिश करने एवं इसका हल्ला विरोध करने से पति के आने व प्रतिरोध करने पर पति की नृशंस हत्या कर भट्ठा मालिक व उत्तर प्रदेश पुलिस की मिलीभगत से महिला को ही कत्ल के इल्जाम में जेल में डालने एवं चार छोटे बच्चे को निराश्रित बालगृह जेल में डालने की दर्दनाक घटना हुई है। इस प्रकरण में निरअपराध महिला को रिहा करने असली हत्यारे भट्ठा मालिक को पकड़ने व पीड़ित परिवार को पचास लाख की सहायता क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग पर सोमवार को मस्तूरी के जोंधरा चौक पर लोक सिरजनहार यूनियन के पदाधिकारियों एवं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सभा प्रदर्शन कर इसका विरोध और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मांग की है। सभा प्रदर्शन के पश्चात सभी कार्यकर्ता और पीड़ित परिवार के परिजन मस्तूरी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है । जिसमें लखन सुबोध, प्रियंका शुक्ला, विजय विद्रोही, अजय अनंत, वीरेंद्र भारद्वाज, कार्तिकराम शोल्डे,संतोष सोल्डे ,रामचंद्र शोल्डे,फागूराम सोल्डे, राजकुमार शोल्डे, संजू सोल्डे ,सूरज सोल्डे व ग्रामीण एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।